Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

लव कोट्स और प्यार भरी शायरी हिंदी में – Love Quotes and Shayari in Hindi

प्यार के दो शब्द ही एक-दूसरे के रिश्ते को और गहरा करने के लिए काफी होते हैं। स्टाइलक्रेज के इस खास आर्टिकल में हम आपके लिए रोमांटिक लव कोट्स लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका, पति या पत्नी और चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। आप खूबसूरत लव शायरी को अपने चाहने वालों को भेजकर अपने रिश्ते की गहराई को और बढ़ा सकते हैं। ये लव कोट्स पढ़कर उन्हें भी इस बात का एहसास होगा कि वो आपके लिए कितने मायने रखते हैं। लव शायरी हिंदी में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

लड़कों के लिए

Love Quotes and Shayari in Hindi

Shutterstock

1. क्यों न गुरूर हो खुद पर,
मुझे उसने अपनाया,
जिसे अपनाने वाले लाखों थे।

2. जब नहीं करना है इज़हार, तो क्यों करते हो प्यार,
बहुत हो गई नैनों की लुका-छिपी अब लबों से करो इकरार।

3. तेरे दिल की धड़कन बनकर तेरे साथ रहने का इरादा है,
इश्क़ में मरते तो सब हैं, लेकिन हमारा तेरे साथ जीने का वादा है।

4. एक दिन तुमसे बात न हो, तो पल-पल मरते हैं हम,
कसम तुम्हारी तुमसे बहुत इश्क करते हैं हम।

5. अगर दिल में आए कभी सवाल
कि मुझे कितनी जरूरत है तुम्हारी,
एक बार सांस रोककर देख लेना
जीने के लिए सांसों की जितनी तलब है,
उतनी ही मुझे जरूरत है तुम्हारी।

Love Quotes and Shayari in Hindi

Shutterstock

6. मुहब्बत तुमसे करती हूं ज़िन्दगी से ज्यादा,
आजमाकर देख ले मुझे किसी और से ज़्यादा,
तू भी जान जाएगा मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं है तेरे प्यार से ज़्यादा।

7. कैसे कहूं दिल में क्या भूचाल है,
मन में कितने उलझे से सवाल हैं,
सबकी तरह तुमने भी पूछा मेरा हाल,
नजरे चुराकर हमने भी कह दिया सही है हाल-चाल।

8. खुदा से हर वक्त आपकी खुशियां मांगते हैं,
हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान मांगते हैं,
खुद के लिए क्या मांगें खुदा से,
सोचा अपने लिए आपकी मुहब्बत मांगते हैं।

9. सब कहते थे ज़िन्दगी खूबसूरत है,
जब आपसे मिले तो यकीन हो गया।

10. न खाना न पीना,
न जागना न सोना,
जानू बस आप ही मेरे होना।

11. लाखों महफ़िल हैं,
हजारों मेले हैं,
पर जहां नहीं हो आप
हम वहां बिल्कुल अकेले हैं।

12. इश्क वो नहीं जो हर वक्त जताया जाए,
ये वो ख़ुशी है, जिसे ख़ूबसूरती से निभाया जाए।

13. न है चांद-सितारों की चाहत,
न है हीरे-ज़ेवर की फरमाइश,
पहचान जाऊं तेरी हर आहट,
हर पल रहे तू साथ बस यही है ख्वाहिश।

14. हमसे हमारी सारी खुशियां मांग लो,
हमारे दिल के सारे राज़ मांग लो,
बस इतनी इल्तज़ा है कि कभी धोखा न देना,
चाहे हंसकर हमारी जान मांग लो।

15. जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ,
वैसा ही लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ।

16. तुम्हें पता ही नहीं कि कितना प्यार है तुमसे
हर रोज जाने-अनजाने में और ज्यादा जुड़ जाते हैं तुमसे।

17. अच्छा लगता है जब तुम मेरी ख़ामोशी को पढ़ लेते हो,
ताज्जुब होता है आखिर तुम ऐसा कैसे कर लेते हो।

18. होली के हर गुलाल में तेरा रंग है
तू साथ न होकर भी मेरे संग है।

19. तुम्हें पाना हमारी मंजिल है,
तुम्हारा दिल है हमारा घर,
अब नहीं है किसी का डर,
क्योंकि हमारे पास आपका दिल है।

20. आपके लिए न गुस्सा है न गुरूर है,
बस आपको ही पाने का सुरूर है,
अगर इश्क करना गुनाह है,
तो आपके लिए यह गुनाह भी मंजूर है।

अब कुछ रोमांटिक लव कोट्स लड़कों के लिए। अपने व्यस्त वक्त से थोड़े पल निकालकर अपनी प्रेमिका के लिए लिख भेजें नीचे लिखे गए लव मैसेज में से आपका फेवरेट लव मैसेज।

लड़कियों के लिए

Love Quotes and Shayari in Hindi

Shutterstock

1. कितना प्यार है तुमसे ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना पता है कि तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते।

2. हमारा टकराना, एक हो जाना कोई इत्तेफाक नहीं,
हमें कोई अलग कर दे इतनी किसी की औकात नहीं।

3. जिस दिन भी तेरा दीदार हो जाता है,
मेरे लिए वो दिन त्योहार हो जाता है।

4. देखा उसे तो रंगीन हो गए,
बेज़ार ख्वाब भी हसीन हो गए।
कुछ अदाओं का था असर,
कुछ उसकी कशिश भरी आंखों का
कि दबे-कुचले अरमां भी आसमानी हो गए।

5. जिंदगी के मुश्किल में तेरा हाथ न छोड़ूंगा,
चाहे आए कितने भी तूफान तेरा साथ न छोड़ूंगा।

6. तुम्हारी आंखे हसीन ख़्वाब दिखाती हैं,
इस बंजर रेगिस्तान में आब दिखाती है,
इन्हें अल्फ़ाज़ों में समेटना मुमकिन नहीं,
सोचते ही ख्यालों का सैलाब बनाती है।

7. आपकी क्या तारीफ करूं शब्द नहीं मिलते,
आप वो फूल हो जो डाल पे नहीं खिलते।

8. हर वक्त तुम ऐसे ही खिलखिलाया करो,
हर दिन हमसे यूं ही मिला करो,
हमसे न कोई गिला करो,
हमारे साथ मुहब्बत ऐसे ही निभाया करो।

9. तेरी खूबसूरती को निहारने का दिल करता है,
तेरी सादगी में डूब जाने का दिल करता है,
खुदा का बनाया वो करिश्मा है तू,
जिसे सबसे छुपाकर रखने का दिल करता है।

10. तेरे एक हां का है इंतज़ार मुझे,
जाने क्यों तुझसे इतना प्यार है मुझे,
जाने कब आएगा वो दिन,
जब तुम खुद कहोगी, तुमसे इश्क है मुझे।

11. मुहब्बत होने लगी है तुमसे,
अब क्या किया जाए,
रोक लें खुद को या कर ले ये गुनाह,
यही सवाल कर रहे हैं हम हर वक्त खुद से।

12. तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
दिन बदलेंगे साल बदलेगा,
लेकिन आपके लिए हमारा प्यार नहीं बदलेगा।

13. कभी अपने शब्द भूल जाऊं,
कभी अपने ख्याल भूल जाऊं,
तुझे इस तरह टूटकर चाहूं कि सांस लेना भूल जाऊं,
तुझसे दूर भी रहूं, तो तेरे पास खुद को भूल जाऊं।

14. एक बार सीने से लगा लो मुझे,
मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम सुनाई देगा तुझे।

15. ये तेरी चाहत का ही असर था
जो लोग मुझे पागल समझते रहे,
और मैं खुद को तेरा आशिक।

16. ये मुहब्बत आम न हो जाए,
औरों की तरह सरेआम न हो जाए,
इन अफसानों को मुझ तक ही रहने दो,
कहीं ये बात चर्चा-ए- बाजार न हो जाए।

17. कोई पूछे कि इश्क का चेहरा कैसा है,
हमारा यही जवाब होगा,
देख लो मेरे यार की तस्वीर, क्योंकि वो मेरे यार जैसा है।

18. ए सुबह, मेरे प्यार को पैगाम देना
खूबसूरत दिन, हसीं शाम देना,
जब भी वो देखे मेरे मैसेज को,
उनके लबों पे खूबसूरत मुस्कान देना।

19. खुद का खास ख्याल रखा करो,
सांसे बेशक तुम्हारी हैं,
लेकिन तुम्हारे अंदर बसने वाली जान हमारी है,
खुद को संभालकर रखा करो।

20. हमें पता न था तुझसे मुहब्बत हो जाएगी,
तुझे खुश देखना हमारी आदत बन जाएगी।

इनमें से जो भी आपका फेवरेट लव मैसेज है, उसे बिना देर करते हुए अपने जीवन के खास व्यक्ति को भेजें और उन्हें एहसास दिलाएं कि आपके मन में हर वक्त उनका ख्याल रहता है। याद रखें कि प्यार का इजहार करने के लिए कोई स्पेशल दिन या वक्त नहीं होता है। जब भी आप अपने खास व्यक्ति के सामने प्यार के दो मीठे शब्द बोलें, बस वही दिन और वही वक्त ख़ास हो जाता है। साथ ही अगर आपके अंदर भी छुपा हुआ शायर है, तो बेझिझक लव शायरी हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

संबंधित आलेख

The post लव कोट्स और प्यार भरी शायरी हिंदी में – Love Quotes and Shayari in Hindi appeared first on STYLECRAZE.

Yorum Gönder

0 Yorumlar